झारखंड: हेमंत सोरेन की ताजपोशी आज, शपथ ग्रहण समरोह में दिखेगी विपक्षी एकता, ममता बनर्जी- शरद पवार समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल
झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद अब 29 दिसंबर रविवार को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद अब 29 दिसंबर रविवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. रांची में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से मनाने की तैयारियां जोरों पर है. हेमंत सोरेन दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं शीर्ष नेताओं के साथ-साथ कई बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. शपथ समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद रहेंगे. हेमंत सोरेन ने इसे झारखंड के नव निर्माण का संकल्प दिवस कहा है. उन्होंने राज्य की जनता से यह अपील की कि मोरहाबादी आएं और इसके साक्षी बनें.
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, बीएसपी अध्यक्ष मायावती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सहित बड़े नेता शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर सुरक्षा प्रबंध की कड़ी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे. बिना मान्य पास या अनुमति किसी भी व्यक्ति का प्रवेश मैदान में नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में नहीं शामिल होंगे लालू यादव, बेटे तेजस्वी ने बताई वजह.
बता दें कि झारखंड चुनाव नतीजों के बाद जेएमएम- कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जेएमएम 30 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे पार्टी बनकर उभरी. सीएम का ताज हेमंत सोरेन के सिर सजेगा. सोमवार को राज्य की 81 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए गए. इसमें जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16, RJD ने एक और बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा जमाया.