जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो सांप्रदायिक दंगे होते हैं: हेमंत बिस्व सरमा
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Photo: PTI)

असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Hemant Biswa Sarma) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के 15 वर्ष के शासनकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के मौत के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. सरमा ने जानिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 अक्टूबर को होनेवाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार तौफिकुर रहमान के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. सरमा ने कहा, "अगर कोई इतिहास की ओर देखेगा तो पता चलेगा कि तब के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के नेतृत्व में बीते 15 वर्ष के कांग्रेस के शासन के दौरान असम में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक मारे गए."

उन्होंने कहा जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, सांप्रदायिक दंगे होते हैं. असम में कांग्रेस के तीन शासनकाल के दौरान देश में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों के मौत के मामले सामने आए.

उन्होंने कहा, "केवल कांग्रेस के शासनकाल में सांप्रदायिक दंगे होते हैं. कांग्रेस डर पैदा करती है और लोगों पर शासन करती है." साल 2015 में सरमा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था.