Bengaluru: JD(S)'s HD Kumaraswamy with Governor Vajubhai Vala, after taking oath as Chief Minister of Karnataka at Vidhana Soudha. pic.twitter.com/JAI7DNbdfG— ANI (@ANI) May 23, 2018
कांग्रेस नेता जी परमेश्वरा ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जी परमेश्वरा पांचवी बार विधायक चुने गए हैं. पीएचडी डिग्री धारक परमेश्वरा के खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं हैं.
Bengaluru: Congress' G.Parameshwara takes oath as Deputy Chief Minister of #Karnataka. pic.twitter.com/EMLbiAXM5L— ANI (@ANI) May 23, 2018
एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. 59 साल के कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं. इस विधानसभा चुनाव में दो सीट से चुनाव जीते. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं.
#FLASH: JD(S)'s HD Kumaraswamy takes oath as Chief Minister of Karnataka, administered by Governor Vajubhai Vala. pic.twitter.com/8mdkcbX7dR— ANI (@ANI) May 23, 2018
Bengaluru: Akhilesh Yadav and Mayawati at Vidhana Soudha ahead of HD Kumaraswamy and G.Parameshwara's swearing in as Chief Minister and Deputy Chief Minister respectively. #Karnataka pic.twitter.com/ckhN3oIzIN— ANI (@ANI) May 23, 2018
एचडी कुमारस्वामी मंच पर पहुंचे. मंच पर मौजूद सभी नेताओं से मुलाकात की. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी मंच पर पहुंच चुके हैं. थो़ड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण
Bengaluru: JD(S) leader HD Kumaraswamy arrives at Vidhana Soudha for his swearing-in ceremony as Karnataka CM pic.twitter.com/Le5UIG0CdV— ANI (@ANI) May 23, 2018
Bengaluru: Akhilesh Yadav and Mayawati at Vidhana Soudha ahead of HD Kumaraswamy and G.Parameshwara's swearing in as Chief Minister and Deputy Chief Minister respectively. #Karnataka pic.twitter.com/ckhN3oIzIN— ANI (@ANI) May 23, 2018
बसपा प्रमुख मायावती के साथ सतीश चंद्र मिश्र भी थे. मंच पर शरद यादव भी मौजूद आ रहे हैं.बारिश आने की संभावना है.
Bengaluru: Former Prime Minister HD Deve Gowda & his wife Chennamma arrive at Vidhana Soudha. #Karnataka pic.twitter.com/KuTTu50Jy0— ANI (@ANI) May 23, 2018
कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरू में जोरदार बारिश हुई है. शपथग्रहण स्थल पर कुर्सियों को ढकने का काम किया जा रहा है. शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण होना है.
Bengaluru: Visuals from Vidhana Soudha ahead of HD Kumaraswamy and G.Parameshwara's swearing in as Chief Minister and Deputy Chief Minister, respectively. #Karnataka pic.twitter.com/18RM1PAnOk— ANI (@ANI) May 23, 2018
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ये बेंगलूरु के होटल शंगरीला में मुलाकात की. दोनों नेता कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने बेंगलूरु पहुंचे.
बेंगलुरू: लंबे राजनीतिक ड्रामे के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को लंबे समय से था. आज जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी शाम 4:30 पर राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर भी शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार कांग्रेस से स्पीकर और जेडीएस से डिप्टी स्पीकर होगा. हालांकि, कांग्रेस ने स्पीकर के लिए रमेश कुमार के नाम का ऐलान किया है, वहीं जेडीएस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है.
बता दें कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष परमेश्वर सन 2015 से 2017 तक कर्नाटक के गृह मंत्री रहे हैं. उनको राजनीति में आने के लिए पूर्व पीएम राजीव गांधी ने प्रेरित किया था. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसका नतीजा 15 मई को आया . गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान हुए थे, जबकि 15 मई को नतीजे आए थे, इसमें 104 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि कांग्रेस को 78 सीटों और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी.
खबरों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और केरल के CM पिनाराई विजयन समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव और फारूक अब्दुल्ला, बसपा प्रमुख मायावती और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी समारोह में शरीक होंगे.