Hathras Gangrape Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से की बात, दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप मामले को लेकर योगी सरकार निशाने पर है. इस पुरे मामले पर देश के हर तरफ से बयानबाजी हो रही है. इससे पहले खबर आयी कि रेप पीड़िता के निधन के बाद जबरन पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेप पीड़िता के परिवार से बातचीत की है. उन्होंने परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
लखनऊ, 30 सितंबर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) मामले को लेकर योगी सरकार निशाने पर है. इस पुरे मामले पर देश के हर तरफ से बयानबाजी हो रही है. इससे पहले खबर आयी कि रेप पीड़िता के निधन के बाद जबरन पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने रेप पीड़िता के परिवार से बातचीत की है. उन्होंने परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बात की. साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने कहा-पीड़िता का पुलिस ने जबरन नहीं कराया अंतिम संस्कार
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि योगी सरकार ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ घर और परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक पद पर नौकरी की घोषणा की गई है. फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमें की सुनवाई और SIT की 3 सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच को अनुमति दी गई है.
वहीं जबरन अंतिम संस्कार की खबरों पर डीएम ने कहा था कि परिवार की इजाजत के बाद यह किया गया है. ऐसी खबरें गलत हैं. पिता और भाई ने अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी थी.