Hathras Gangrape Case: टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्व एमपी ममता ठाकुर ने बदसलूकी मामले में हाथरस के SDM प्रेम प्रकाश मीना के खिलाफ मामला दर्ज कराया

यूपी के हाथरस में 14 सितंबर को एक 19 वर्षीया लड़की के साथ गैंगरेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान उसे आरोपियों ने जमकर पिटा जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई. पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस पुरे मामले को लेकर सूबे की बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही प्रशासन का रवैया भी कई सारे सवाल खड़ा करता है. इसी बीच टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने बदसलूकी की घटना शुक्रवार को सामने आयी थी.

टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल (Photo Credits-Youtube)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. यूपी के हाथरस में 14 सितंबर को एक 19 वर्षीया लड़की के साथ गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) की घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान उसे आरोपियों ने जमकर पिटा जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई. पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस पुरे मामले को लेकर सूबे की बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही प्रशासन का रवैया भी कई सारे सवाल खड़ा करता है. इसी बीच टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने बदसलूकी की घटना शुक्रवार को सामने आयी थी. पश्चिम पंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया. पुलिस द्वारा धक्कामुक्की के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन जहां सड़क पर गिर गए तो  महिला सांसद प्रतिमा मंडल (Trinamool Congress MP Pratima Mondal) और पूर्व एमपी ममता ठाकुर (Mamta Thakur) ने ब्लाउज फाड़ने का आरोप लगाया था. इसे लेकर आज दोनों ने हाथरस के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बता दें कि हाथरस के SDM प्रेम प्रकाश मीना के खिलाफ टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्व एमपी ममता ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस की इस हरकात के बाद देश में हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. इससे पहले पुलिस वालों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी करते हुए कॉलर पकड़ा था. यह भी पढ़ें-Hathras case: यूपी पुलिस ने हाथरस बॉर्डर पर डेरेक ओ ब्रायन समेत TMC डेलिगेशन को रोका, पीड़िता के घर जा रहे थे मिलने

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले हाथरस मामले को लेकर राज्य की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कहा कि सभी का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जाएगा. इसमें पीड़िता के परिवार का भी समावेश है.

Share Now

\