Mayawati on Hathras Gangrape Case: मायावती का सरकार से पूछा सवाल-परिवार ने डीएम पर धमकाने सहित लगाए हैं कई आरोप, ऐसे में उनके रहते कैसे होगी निष्पक्ष जांच
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप मामले के बाद से ही सूबे की योगी सरकार सवालों के घेरे में है. लगातार विपक्ष हर मोर्चे पर सरकार को घेरता नजर आ रहा है. साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल उठे हैं. डीएम द्वारा परिवार को धमकाने का मामला भी सुर्खियों में है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बीएसपी प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा है कि पीड़ित परिवार ने हाथरस के डीएम पर धमकाने सहित कई आरोप लगाए हैं ऐसे में उनके रहते निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है.
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) मामले के बाद से ही सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) सवालों के घेरे में है. लगातार विपक्ष हर मोर्चे पर सरकार को घेरता नजर आ रहा है. साथ ही पुलिस (UP Police) की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल उठे हैं. डीएम द्वारा परिवार को धमकाने का मामला भी सुर्खियों में है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बीएसपी प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने योगी सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा है कि पीड़ित परिवार ने हाथरस के डीएम (Hathras DM) पर धमकाने सहित कई आरोप लगाए हैं ऐसे में उनके रहते निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक. हालाँकि सरकार CBI जाँच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहाँ रहते इस मामले की निष्पक्ष जाँच कैसे हो सकती है? लोग आशंकित. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: हाथरस की घटना पर BJP विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- संस्कार से बलात्कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं
मायावती का ट्वीट-
वहीं खबर है कि हाथरस मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम आज दोबारा पीड़िता के गांव पहुंची है. इससे पहले राहुल गांधी-प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को पीड़िता के गांव पहुंचे थे और परिवार से मुलाकात की थी. राज्य की बीजेपी सरकार ने भले ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी हो लेकिन यह मामला इतनी जल्दी शांत होता नहीं दिख रहा है.