Hathras Case: सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- यूपी में महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का जो विचार भी रखेगा, उसका समूल नाश सुनिश्चित

हाथरस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और हर कोई हाथरस की बेटी के साथ गैंगरेप (Hathras Gang rape Case) और क्रूर हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहा है. विपक्षी दल भी लगातार इस मामले पर कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साध रहा है. हाथरस गैंगरेप केस को लेकर मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में जो भी महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का विचार भी करेगा, उसका समूल नाश सुनिश्चित है. साथ ही उन्होंने यह भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा व विकास के लिए संकल्पबद्ध है.

हाथरस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है. यह भी पढ़ें: Hathras case: यूपी पुलिस ने हाथरस बॉर्डर पर डेरेक ओ ब्रायन समेत TMC डेलिगेशन को रोका, पीड़िता के घर जा रहे थे मिलने

सीएम योगी की चेतावनी-

गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर को हाथरस में एक दलित युवती के साथ बर्बरता से गैंगरेप किया गया. इस दरिंदगी के बाद आरोपियों ने पीड़िता की जीभ काट दी थी और उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस वारदात के बाद पीड़िता एक हफ्ते से ज्यादा समय तक बेहोश रही. उसकी खराब हालत के मद्देनजर उसे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार तड़के पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई. इस मामले को लेकर एक ओर जहां यूपी में सियासत जोरों पर है तो वहीं यूपी पुलिस पर भी इस मामले में लीपापोती करने का आरोप है.

Share Now

\