किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में बुधवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए जिसमें सत्ताधारी बीजेपी-JJP को शिकस्त मिली. 27 दिसंबर को संपन्न हुए निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला और अंबाला नगर निगम में मेयर पद के लिए पहली बार सीधे वोट डाले गए थे. इसमें बीजेपी के खाते में पंचकूला और कांग्रेस के खाते में सोनीपत मेयर की कुर्सी आई.
Haryana Municipal Elections Results 2020 Live News Updates: हिसार-रोहतक में जीती बीजेपी, सोनीपत-अंबाला में मिली हार
हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम आज सामने आ जाएंगे. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना के मतदान हुए हैं. जिनकी गिनती शुरू हो गई. इस चुनाव में मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव हुआ है. इस बार के हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीधे कांग्रेस के बीच टक्कर है. किस पार्टी को जीत मिलेगी और किसना सिक्का बुलंद होगा इसका फैसला कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.
Haryana Local Body Election Result: हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम आज सामने आ जाएंगे. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना के मतदान हुए हैं. जिनकी गिनती शुरू हो गई. इस चुनाव में मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव हुआ है. इस बार के हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीधे कांग्रेस के बीच टक्कर है. किस पार्टी को जीत मिलेगी और किसना सिक्का बुलंद होगा इसका फैसला कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.
माना जा रहा है कि वोटो कि गिनती शाम तक पूरी हो जाएगी. उसके बाद विजेताओं के नाम को घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, वोटों की गिनती के दौरान शांति भंग न हो इसका भी पूरा इंतजाम किया गया है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, इनेलो ने केंद्र और राज्य की भाजपा-जजपा सरकार द्वारा किसानों पर कथित अत्याचार के विरोध में नगर निगम चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की थी. सत्तारूढ़ गठबंधन ने जहां विकास का मुद्दा उठाया है, वहीं कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों, कर्मचारियों और कानून व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर गठबंधन को निशाना बनाया है.
वहीं, अक्टूबर 2019 में राज्य में भाजपा-जेजेपी गठबंधन के सत्ता में आने के बाद ये राज्य में पहला चुनाव हैं. जिसके परिणाम पर अब सभी नजरें टिकी हैं. वोटिंग प्रतीक्षत पर नजर डालें तो हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. जिसमें रेवाड़ी नगर परिषद में 69.2, सांपला में 81.5 फीसदी, धारुहेड़ा में 73.8, अंबाला में 56.3 प्रतिशत, सोनीपत में 57.7, पंचकूला में 55.4 और उकलाना में 79.2 प्रतिशत मतदान हुआ था.