Haryana Municipal Elections Results 2020 Live News Updates: हिसार-रोहतक में जीती बीजेपी, सोनीपत-अंबाला में मिली हार

हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम आज सामने आ जाएंगे. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना के मतदान हुए हैं. जिनकी गिनती शुरू हो गई. इस चुनाव में मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव हुआ है. इस बार के हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीधे कांग्रेस के बीच टक्कर है. किस पार्टी को जीत मिलेगी और किसना सिक्का बुलंद होगा इसका फैसला कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.

30 Dec, 23:08 (IST)

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में बुधवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए जिसमें सत्ताधारी बीजेपी-JJP को शिकस्त मिली. 27 दिसंबर को संपन्न हुए निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला और अंबाला नगर निगम में मेयर पद के लिए पहली बार सीधे वोट डाले गए थे. इसमें बीजेपी के खाते में पंचकूला और कांग्रेस के खाते में सोनीपत मेयर की कुर्सी आई.

30 Dec, 19:58 (IST)
रेवाड़ी नगर परिषद की 31 सीटों में से 23 सीटों पर निर्दलीय पार्षदों की जीत हुई है, जबकि 7 सीटों पर बीजेपी के पार्षद जीत कर आए हैं, वहीं नगर परिषद के प्रेसिडेंट का पद बीजेपी के खाते में गया है.
30 Dec, 17:49 (IST)

रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार 14,776 वोट से चुनाव जीतने में सफल हुए.

30 Dec, 16:59 (IST)

हिसार में बीजेपी के उम्मीदवार गौतम सरदाना ने जीत दर्ज. उन्होंने विरोधी दल के उम्मीदवार को 28,091 वोटों से मात दी. 

30 Dec, 16:03 (IST)

पंचकूला नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल जीत गए हैं. कुलभूषण ने कांग्रेस की उपिंदर अहलुवालिया को हराया. जबकि अंबाला और सोनीपत नगर निगम बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. 

 

30 Dec, 13:55 (IST)

सांपला नगरपालिका सीट पर मेयर पद की कांग्रेस उम्मीदवार पूजा देवी जीती, बीजेपी उम्मीदवार को 4206 वोटों से हराया

30 Dec, 13:37 (IST)

अंबाला नगर निगम चुनाव में शक्ति रानी ने मारी बाजी, शक्ति रानी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा को हराया है.

30 Dec, 13:32 (IST)

सोनीपत में कांग्रेस के उम्मीदवार निखिल मदान ने बीजेपी के ललित बत्रा को 13,818 मतों के अंतर से हराया. 

 

30 Dec, 11:44 (IST)

हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. पंचकुला में वार्ड नंबर 2 से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार वर्मा जीते

 

30 Dec, 10:41 (IST)

अंबाला निकाय चुनाव में  HJP कैंडिडेट शक्ति रानी शर्मा आगे है. 

Read more


Haryana Local Body Election Result: हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम आज सामने आ जाएंगे. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना के मतदान हुए हैं. जिनकी गिनती शुरू हो गई. इस चुनाव में मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव हुआ है. इस बार के हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीधे कांग्रेस के बीच टक्कर है. किस पार्टी को जीत मिलेगी और किसना सिक्का बुलंद होगा इसका फैसला कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.

माना जा रहा है कि वोटो कि गिनती शाम तक पूरी हो जाएगी. उसके बाद विजेताओं के नाम को घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, वोटों की गिनती के दौरान शांति भंग न हो इसका भी पूरा इंतजाम किया गया है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, इनेलो ने केंद्र और राज्य की भाजपा-जजपा सरकार द्वारा किसानों पर कथित अत्याचार के विरोध में नगर निगम चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की थी. सत्तारूढ़ गठबंधन ने जहां विकास का मुद्दा उठाया है, वहीं कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों, कर्मचारियों और कानून व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर गठबंधन को निशाना बनाया है.

वहीं, अक्टूबर 2019 में राज्य में भाजपा-जेजेपी गठबंधन के सत्ता में आने के बाद ये राज्य में पहला चुनाव हैं. जिसके परिणाम पर अब सभी नजरें टिकी हैं. वोटिंग प्रतीक्षत पर नजर डालें तो हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. जिसमें रेवाड़ी नगर परिषद में 69.2, सांपला में 81.5 फीसदी, धारुहेड़ा में 73.8, अंबाला में 56.3 प्रतिशत, सोनीपत में 57.7, पंचकूला में 55.4 और उकलाना में 79.2 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Share Now

\