हरियाणा: जींद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, जननायक जनता पार्टी 11226 वोटों के साथ आगे

हरियाणा (Haryana) की जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह जारी है. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई और परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है.

हरियाणा: जींद विधानसभा (Photo Credit- ANI)

चंडीगढ़:  हरियाणा (Haryana) की जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह जारी है. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई और परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है. उपचुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को हुआ था जिसमें 1.72 लाख मतदाताओं में से लगभग 76 प्रतिशत मतदाताओं ने त्रिकोणीय चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनाव सभी चार प्रमुख दलों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), कांग्रेस (Congress), इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) और हाल ही में स्थापित जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) के लिए एक परीक्षा है.

जननायक जनता पार्टी (JJP) तीसरे दौर की मतगणना के अंत में 11226 वोटों के साथ आगे. बीजेपी को 9350 वोट, कांग्रेस को 5813 वोट, लोक सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) को 2649 वोट और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को 1760 वोट मिले.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: जींद उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, लोकसभा चुनाव से पहले देश का आखिरी उपचुनाव

आज इस चुनाव के चार मुख्य उम्मीदवारों रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), कृष्ण मिड्ढा (Krishna Middha), उम्मेद सिंह (Umaid Singh) और दिग्विजय चौटाला (digvijay chautala) के भाग्य का फैसला होगा.

दो बार के इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है जिनके बेटे कृष्ण मिड्ढा भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Share Now

\