गुरुग्राम, 24 दिसंबर: हरियाणा सरकार ने बुधवार को गुरुग्राम जिले के मानेसर में एक नए नगर निगम (Municipal Corporation) का गठन करने का फैसला किया, जिसमें 29 निकटवर्ती गांव शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मथुरा के छात्रवृत्ति घोटाले में जिला समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी निलंबित, CM योगी ने दिए थे जांच के निर्देश
मानेसर नगर निगम में मानेसर (ग्रामीण एवं शहरी), कासन, खोह, नाहरपुर कासन, नवादा, फतेहपुर, ढाणा, बास कूसला, बास हरिया, कांकरोला, भांगरोला, ढोरका, वजीरपुर, बढ़ा, सिकंदरपुर रामपुर (गांव शिकोहपुर की राजस्व संपदा में स्थित), शिकोहपुर, नखड़ोला, बार-गुर्जर, नौरंगपुर, मेवका, हयातपुर, सहरावन, नैनवाल, कुकड़ोला, झुंड सराय (वीरान), झुंड सराय (आबाद), फाजलवास, गोपालपुर और गढ़ी-हरसरू गांवों को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के 9 राज्यों में 196 बेटर लाइफ फॉर्मिग सेंटर का किया शुभारंभ, लोगों को मिलेगा रोजगार इन 29 गांवों को शामिल करने के बाद ही मानेसर नगर निगम तीन लाख की न्यूनतम आबादी के तय मानदंडों को पूरा करेगा. वर्तमान सीमाओं के अनुसार इस नए निगम का कुल क्षेत्रफल 124.32 वर्ग किलोमीटर होगा.