Haryana Budget 2024 : किसानों के कर्ज का ब्याज होगा माफ, साथ ही गरीब परिवारों को बसों में 1,000 की मुफ्त यात्रा

Haryana Budget 2024: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट आज पेश किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से लेकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का ख़ास ख्याल रखा हैं. उन्होंने किसानों को राहत देते हुए कर्ज के ब्याज और पेनाल्टी को माफ करने का फैसला किया है. इसके साथ ही जिन परिवार की साल कि आमदनी 1 लाख रुपए हैं, ऐसे लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में 1,000 किलोमीटर के मुफ्त सफ़र कि घोषणा की है.

Manohar Lal Khattar Credit- ANI

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट आज पेश किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से लेकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का ख़ास ख्याल रखा हैं. उन्होंने किसानों को राहत देते हुए कर्ज के ब्याज और पेनाल्टी को माफ करने का फैसला किया है. इसके साथ ही जिन परिवार की साल कि आमदनी 1 लाख रुपए हैं, ऐसे लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में 1,000 किलोमीटर के मुफ्त सफ़र कि घोषणा की है.गौरतलब है कि हरियाणों में किसानों की कर्जमाफी की मांग लंबे समय से हो रही है.

हालांकि, खट्टर सरकार ने किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनाल्टी माफ करके राहत दी है. साथ में वो शर्त भी बता दी गई है, जिसका पालन करके किसानों को कर्ज पर ब्याज माफी और पेनाल्टी माफी का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए किया जाएगा. शहीद सैनिक चाहे वे किसी भी रक्षा सेवा या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के हों. इसके साथ ही मिशन 60,000 के तहत सरकार का आने वाले वर्षों में कम से कम 60 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य लिया है.

 

 

Share Now

\