हरियाणा उपचुनाव 2020: बरोदा विधानसभा सीट मतदान जारी, 1.81 लाख मतदाता सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

बीजेपी शासित हरियाणा में उपचुनाव के तहत बरोदा विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है. जहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 1.81 लाख मतदाता सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतगणना 10 नवंबर को होगी.

हरियाणा उपचुनाव 2020: बरोदा विधानसभा सीट मतदान जारी, 1.81 लाख मतदाता सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
मतदान/वोट (Photo Credit- IANS)

चंडीगढ़, 3 नवंबर: बीजेपी शासित हरियाणा (Haryana) में मंगलवार को उपचुनाव के तहत बरोदा विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है. जहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 1.81 लाख मतदाता सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतगणना 10 नवंबर को होगी.

कांग्रेस ने सोनीपत जिला परिषद के पूर्व सदस्य इंदुराज नरवाल (Induraj Narwal) को बीजेपी उम्मीदवार और ओलंपियन रेसलर योगेश्वर दत्त के खिलाफ खड़ा किया है. इंडियन नेशनल लोकदल (आईनएलडी) ने जोगिंदर सिंह मलिक को मैदान में उतारा है. तीन बार के कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन से उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दुसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी-तेजस्वी यादव और चिराग पासवान सहित इन नेताओं ने ट्वीट कर की वोट करने की अपील

बरोदा कांग्रेस नेता और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) का गढ़ माना जाता है, जिन्होंने अपने सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के साथ आक्रामक प्रचार किया. बीजेपी ने पहलवान से नेता बने दत्त को मैदान में उतारा है, जो सोनीपत जिले के भैंसवाल कलां से हैं और 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे.

वह हुड्डा से लगभग 5,000 मतों के पतले अंतर से अपना पहला विधानसभा चुनाव हार गए. बीजेपी अपने सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के समर्थन से अपनी किस्मत आजमा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जेजेपी के समर्थन से कांग्रेस से सीट जीतने को लेकर आश्वस्त हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: लाइव टीवी डिबेट में मारपीट, कांग्रेस और BRS नेता के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस नेता बोले- कानून को हाथ में लेना गलत

भाजपा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर लगाया राष्ट्रपति मुर्मू-पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का आरोप, बोले- माफी मांगे कांग्रेस

VIDEO: दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाली मांस-मछली की दुकानों को बंद करने की मांग, BJP विधायक तरविंदर सिंह ने सीएम रेखा गुप्ता और LG को लिखा पत्र

\