हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी में हैं. दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Seat) से बीजेपी ने पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) के चुनावी दंगल में उतारा है. पीएम मोदी ने यहां हरियाणवी अंदाज में जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं दो दिन से हरियाणा में हूं. हवा का रुख साफ-साफ पता लग रहा है, बीजेपी दोबारा हरियाणा की सेवा करे, ये जनता ने फैसला कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कभी दो तीन सीटों वाली बीजेपी आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आप सब के आशीर्वाद और प्रेम के कारण पहुंची है. पवित्रता, परिश्रम और ईमानदारी पर आज हरियाणा की जनता मुहर लगा रही है.
पीएम मोदी ने कहा पिछले 5 साल में हमने विकास की नींव पर नए भारत का निर्माण किया है. हमारे गांव ही देश मे हो रहे सामाजिक परिवर्तन को गति दे रहे हैं. हरियाणा सहित पूरे देश के गांव शौच मुक्त हुए हैं. पांच दशकों में विकास की मजबूत नींव रखी है. इस पर मजबूत इमारत का काम शुरू हो चुका है.
हरियाणा में पीएम मोदी-
#WATCH Haryana: PM Narendra Modi says, "Had the villages of Haryana not stepped forward then 'Beti Bachao, Beti Padhao' would not have been so widespread, effective & fruitful. Every person in Haryana says 'Mhari chhoriyaan chhoron se kam hain ke?' #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/BJGLKvOPS8
— ANI (@ANI) October 15, 2019
उन्होंने महिलाओं के उत्थान के कदमों व योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गांव अगर आगे नहीं आते तो बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ इतना कामयाब नही होता. हमारी छोरी के छोरों से कम हैं. पीएम मोदी ने कहा, हमारे हरियाणा की बेटियां धाकड़ हैं. हरियाणा की बेटियां धाकड़ हैं. दुनिया यह बात बोल रही है और अनुभव भी कर रही. पीएम मोदी ने कहा, कि इस दीपावली बीजेपी की जीत का जश्न मनाएंगे. दो दीपावली आई है. यह दिवाली बेटियों के नाम पर होनी चाहिए.
अनुच्छेद 370 बड़ा फैसला
अनुच्छेद 370 पर बात करते हुए पीएम ने कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, हमने वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है. आपकी भावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है. पीएम मोदी ने विरोधियों को फिर चुनौती देते हुए कहा, हिम्मत है तो 370 वापिस लाकर दिखाएं. पीएम मोदी ने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप मुझे चाहे जो भी कह लें, बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां भी इंपोर्ट करनी हैं तो कर लीजिए, लेकिन राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को विरोध मत कीजिए और देश की पीठ में छुरा मत घोंपिए.
बबीता फोगाट पर बनी फिल्म का किया जिक्र
बबीता फोगाट का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी हमारे साथ जुड़े हैं. बबीता जैसे खिलाड़ी आज बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने बबीता फौगाट के जीवन पर नी फिल्म दंगल का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा चीन की राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है.
हरियाणा के किसानों को मिलेगा हक का पानी
पीएम मोदी ने कहा, हिुदंस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल से पाकिस्तान जा रहा है. यह पानी अब आपका मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा. इस पानी पर हिंदुस्तान का हक है और इसे रोकने की दिशा में काम किया जा रहा है. जल्द ही पाकिस्तान जा रहा हमारे नदियों का पानी किसानों को मिलेगा.