हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से भरा नामांकन, योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद
मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से भरा नामांकन (Photo Credits: ANI)

Haryana Assembly Elections 2019: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. मनोहर लाल खट्टर करनाल (Karnal) विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. नामांकन दाखिल करते वक्त उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी वहां मौजूद थे. ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 सितम्बर को शुरू हुई थी जो चार अक्टूबर तक जारी रहेगी. हालांकि सार्वजनिक अवकाश होने के कारण दो अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे.

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने रविवार को दुष्यंत चौटाला नीत जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल होने के बाद कहा था कि वह हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दलबदलुओं की 'फौज' बीजेपी के लिए बनी सिरदर्द.

बता दें कि तेज बहादुर को बीएसएफ जवानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के बाद साल 2017 में बर्खास्त कर दिया गया था. बताते चलें कि मनोहर लाल खट्टर साल 2014 में करनाल सीट से चुनाव जीते थे.