हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जींद जिलें में जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी की सीटों में लगाया सेंध, आईएनएलडी को भी घाटा
हरियाणा में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले है. सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है.
Haryana Assembly Elections Result: हरियाणा में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले है. सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है. रात 8 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 40 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
चुनाव आयोग ने राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. राज्य के जींद जिले की पांच अहम सीटें जुलाना, सफीदों, जींद, उचाना कलां, नरवाना पर सभी की नजर है. आइये देखते है इन सीटों के नतीजे-
जुलाना-
जुलाना विधानसभा सीट (Julana Assembly Constituency) सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह सीट आईएनएलडी के पास थी. इस बार यहां से जननायक जनता पार्टी के अमरजीत 24 हजार 193 वोट से जीत गए है. बीजेपी ने आईएनएलडी के विधायक रहे परमिंदर सिंह को मैदान में उतारा था. लेकिन वो दूसरे नंबर पर आए है.
सफीदों-
सफीदों विधानसभा सीट (Safidon Assembly Constituency) से वर्तमान में निर्दलीय जसबीर देसवाल विधायक है. इस बार कांग्रेस के सुभाष यहां से नए विधायक चुने गए है. उन्होंने बीजेपी के बच्चन सिंह को 3658 वोटो से पराजित किया हैं.
जींद-
जींद विधानसभा सीट (Jind Assembly Constituency) सीट आईएनएलडी के हाथ से निकल गई है. इस बार यहां से बीजेपी के कृष्ण मिड्डा 12 हजार 508 वोटों से जीत गए है.
उचाना कलां-
उचाना कलां विधानसभा सीट (Uchana Kalan Assembly Constituency) सीट पर बीजेपी का कब्जा था. इस बार जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने 47 हजार 452 वोटों से जीत हासिल की. जबकि बीजेपी की मौजूदा विधायक प्रेमलता हार गई है.
नरवाना-
नरवाना विधानसभा सीट (Narwana Assembly Constituency) सीट आईएनएलडी के पास है. यहां से साल 2014 में प्रीति सिंह विधायक बनी थी. इस बार जननायक जनता पार्टी के राम निवास 30 हजार 692 वोटों से जीत गए है.
हरियाणा में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी. नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी ने हरियाणा में गैर जाट मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 19 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी.