चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) में अब तक के आए रूझानों में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे का मुकाबला होता दिख रहा है. हालांकि साल 2014 के मुकाबले बीजेपी का इस साल प्रदर्शन ख़राब मालूम पड़ रहा है. इस बीच खबर है कि बीजेपी हाई कमान ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है. जहां आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है.
हरियाणा में चुनाव लड़ रही प्रमुख हस्तियों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (करनाल सीट), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला नांगलोई सीट), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला (सिरसा सीट) और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद सीट) शामिल हैं. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला (कैथल सीट) से चुनावी रण में है. आइये जानते है इन सीटों के ताजा रुझान-
मनोहर लाल खट्टर: करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 50 हजार वोटों के साथ भारी बढ़त बनाए हुए है. उनके बाद कांग्रेस के तरलोचन सिंह है. जिन्हें 21 हजार वोट मिले है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा: गढ़ी सांपला नांगलोई विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतरे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 64 हजार से अधिक वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. उनका यहां बीजेपी के सतीश नांदल से मुख्य मुकाबला है. उन्हें 22 हजार से ज्यादा वोट मिले है.
दुष्यंत चौटाला: अब तक के रुझानों में किंगमेकर दिखती जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के मुखिया दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट से चुनावी अखाड़े में है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उन्हें 63 हजार 648 वोट मिले है. उनके बाद यहां से मौजूदा बीजेपी की विधायक प्रेमलता है. जिन्हें 30 हजार 977 वोट मिले है.
अभय सिंह चौटाला: इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) प्रमुख अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उन्हें 48 हजार 881 वोट मिले है. उनके सामने बीजेपी के पवन बेनीवाल 36 हजार 874 के साथ मुकाबला कर रहे है.
रणदीप सुरजेवाला: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता कैथल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उन्हें 31 हजार से अधिक वोट मिले. उन्हें बीजेपी की लीला राम ने मात दी.
उल्लेखनीय है कि साल 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को महज 15 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. वहीं आईएनएलडी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुजन समाज पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल को भी एक-एक सीट मिली थी. जबकि पांच निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.