हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का टिकट पाने के लिए 10 शर्ते करनी होगी पूरी

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 बिंदुओं के मानक जारी किए हैं. पार्टी ने टिकट के लिए फॉर्म जमा करने करने की समय सीमा को 23 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया है. कांग्रेस द्वारा जारी किए गए आवेदन फॉर्म के अनुसार उम्मीदवारों को एक वचनपत्र पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे किसी सार्वजनिक मंच पर पार्टी लाइन व नीतियों के खिलाफ नहीं जाएंगे.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़ : कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 बिंदुओं के मानक जारी किए हैं. राज्य में चुनाव 21 अक्टूबर को होना है. पार्टी ने टिकट के लिए फॉर्म जमा करने करने की समय सीमा को 23 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दिया है. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ट्वीट किया, "टिकट चाहने वालों व सदस्यता मुहिम के उत्साह को देखकर फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दिया गया है." मानकों के अनुसार, जो खादी पहनते हों, शराब नहीं पीते हों, गांधीवादी जीवन पद्धति का पालने करते हों, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास करते हों या जाति, धर्म या पंथ के आधार पर निजी या सार्वजनिक जीवन में भेदभाव नहीं करते हों, वे ही उम्मीदवार हो सकते हैं.

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए आवेदन फॉर्म के अनुसार, उम्मीदवारों को एक वचनपत्र पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे किसी सार्वजनिक मंच पर पार्टी लाइन व नीतियों के खिलाफ नहीं जाएंगे.

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने की अपने 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

राज्य के पूर्व पार्टी प्रमुख अशोक तंवर ने कहा कि खादी एक जीवन शैली है और हर कांग्रेस को गांधीवादी विचार का पालन करना चाहिए. कांग्रेस ने टिकट चाहने वालों के फॉर्म की जांच के लिए मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई वाली स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है.

Share Now

\