हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट-पीएम मोदी, अमित शाह, योगी-राजनाथ सिंह सहित ये है 40 नाम

हरियाणा में इस महीने होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने सूबे के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कुल 40 लोगों के नाम का समावेश है.

योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह (Photo Credits: File Photo)

चंडीगढ़. हरियाणा में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) को लेकर बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah), नितिन गड़करी (Nitin Gadkari), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भूपिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल (Piyush Goyal) सहित कुल 40 लोगों के नाम का समावेश है.

बता दें कि हरियाणा (Haryana) में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जबकि इसे नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. इस चुनाव में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) का दावा है कि बीजेपी सत्ता में दोबारा वापसी करेगी. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, देखें किन-किन दिग्गजों को मिला मौका

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, अमित शाह सहित ये 40 लोग हैं शामिल-

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर रखी गई है.

Share Now

\