हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने राहुल गांधी के 'खून की दलाली' वाले बयान पर बोला हमला, कहा-ये शमर्नाक है

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं, जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच बीजेपी की तरफ से सूबे में गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. बुधवार को राज्य में हुई अलग-अलग रैलियों के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस सहित राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया.

अमित शाह (Photo Credits- ANI Twitter)

चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं, जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच बीजेपी की तरफ से सूबे में गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. बुधवार को राज्य में हुई अलग-अलग रैलियों के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस सहित राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया. इसी कड़ी में रोहतक रैली के दौरान लोगों की संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है.

गृहमंत्री शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि  देश की सुरक्षा के मुद्दे पर हर किसी को पार्टी लाइन से उठकर साथ आना चाहिए. 1971 के युद्ध में जब इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ फतह की थी. तब अटलजी ही पहले शख्स थे, जिसने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को संसद में बधाई दी थी. लेकिन आज राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी जी 'खून की दलाली करते हैं'. ये शर्मनाक है. यह भी पढ़े-हरियाणा चुनाव 2019: कैथल में अमित शाह ने कांग्रेस को मारा ताना, कहा- राफेल की पूजा भी इन्हें बुरी लगती है

अमित शाह बोले- राहुल गांधी का खून की दलाली वाला बयान शर्मनाक-

अमित शाह (Amit Shah) ने अपने भाषण के दौरान आगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोला है. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो वही बात बोलते थे, जो उन्हें मैडम (सोनिया गांधी) लिखकर देती है.

ज्ञात हो कि इससे पहले अमित शाह (Amit Shah) ने कैथल में कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Amit Shah) ने फ्रांस में मंगलवार को राफेल का 'शस्‍त्र पूजन' किया था. कांग्रेस पार्टी को यह रास नहीं आ रहा है.

Share Now

\