हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: अशोक तंवर ने कहा- दुष्यंत चौटाला होंगे अगले मुख्यमंत्री
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए डाले गए मतों की गणना आज सुबह आठ बजे से जारी है. दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के खाते में 10 सीटें गई हैं. इस बीच, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने गुरुवार को कहा कि दुष्यंत चौटाला राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए डाले गए मतों की गणना आज सुबह आठ बजे से जारी है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से फिलहाल 65 सीटों के चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी 28 सीटें जीत चुकी है और 12 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 20 सीटें जीत चुकी है और 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) के खाते में 10 सीटें गई हैं. इस बीच, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने गुरुवार को कहा कि दुष्यंत चौटाला राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
अशोक तंवर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तय है कि अगला मुख्यमंत्री जेजेपी से ही होगा. दोनों पार्टियों को दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने में मदद करनी चाहिए. अब यह कांग्रेस और बीजेपी पर है कि उन दोनों में से कौन उन्हें समर्थन देना चाहता है. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी के ये दिग्गज हार के कगार पर, कई मंत्रियों को भी जनता ने नकारा.
अशोक तंवर ने दुष्यंत चौटाला को अपने छोटा भाई बताते हुए कहा कि इस चुनाव में जेजेपी ने अच्छे उम्मीदवारों को टिकट दिया. गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ लंबे वक्त तक चले झगड़े के बाद अशोक तंवर ने इसी महीने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.