चुनाव अभियान जोशीला और उत्साही होने के बावजूद गरिमामयी : हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री तथा पंजाब के अमृतसर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने रविवार को कहा कि चुनाव अभियान जोशीला और उत्साही होने के बावजूद गरिमामयी था...
अमृतसर: केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री तथा पंजाब के अमृतसर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने रविवार को कहा कि चुनाव अभियान जोशीला और उत्साही होने के बावजूद गरिमामयी था.
उन्होंने औजला के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "आज सुबह श्री दरबार साहिब जी में संसद में अपने साथी सरदार गुरजीत सिंह जी औजला से मुलाकात की." अपना पहला चुनाव लड़ रहे पुरी (69) का मुकाबला कांग्रेस सांसद औजला से है. पुरी ने कहा, "चुनाव प्रचार अभियान जोशीला लेकिन गरिमामयी था."
उन्होंने आगे कहा, "कामना करता हूं कि अपना देश वैभव और अभूतपूर्व विकास के मार्ग पर बढ़ता जाए." लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान हो रहा है. मतदान छह बजे तक जारी रहेंगे.