IPL 2019 Final: घुटने से बह रहा था खून फिर भी बैटिंग कर रहे थे शेन वॉटसन, हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा

हरभजन ने लिखा, "क्या आप लोग उनके घुटने पर खून देख सकते हैं. उन्हें मैच के बाद छह टांके लगे. वह डाइव लगाते हुए चोटिल हुए लेकिन बिना किसी को बताए बल्लेबाजी करते रहे." उन्होंने लिखा, "यह हमारे वॉटसन हैं, उन्होंने हमें लगभग खिताब दिला ही दिया था."

IPL 2019 Final: घुटने से बह रहा था खून फिर भी बैटिंग कर रहे थे शेन वॉटसन, हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा
शेन वॉटसन (Photo Credits: File Photo)

दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का कहना है कि आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने चोटिल होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में बल्लेबाजी की. वॉटसन ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए फाइनल में 59 गेंदों पर महत्वपूर्ण 80 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद चेन्नई की टीम एक रन से खिताब अपने नाम करने से चूक गई. हरभजन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की जिसमें वॉटसन ऑफ साइड में शॉट खेल रहे हैं और उनके घुटने मुड़े हुए हैं. फोटो में यह भी देखा जा सकता है कि वॉटसन के बाएं पैर पर खून का एक बड़ा धब्बा है और हरभजन ने बताया कि सलामी बल्लेबाज इस चोट के बावजूद नहीं रुके.

हरभजन ने लिखा, "क्या आप लोग उनके घुटने पर खून देख सकते हैं. उन्हें मैच के बाद छह टांके लगे. वह डाइव लगाते हुए चोटिल हुए लेकिन बिना किसी को बताए बल्लेबाजी करते रहे." उन्होंने लिखा, "यह हमारे वॉटसन हैं, उन्होंने हमें लगभग खिताब दिला ही दिया था."


संबंधित खबरें

IPL 2025: शेन वॉटसन ने की अक्षर पटेल की तारीफ, बोले- उन्होंने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया और प्रभाव छोड़ा

TATA IPL 2025: आईपीएल के एक सीजन में इन धुरंधर आलराउंडरों ने मचाया तांडव, 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ चटकाए 10 से अधिक विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

International Masters League T20 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर समेत ये पुराने हीरो दिखाएंगे जलवा, यहां जानें टूर्नामेंट का स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल

IND vs AUS ICC T20 World Cup 2024: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप मुकाबले में टूट सकते है ये 3 खास रिकॉर्ड, डाले पर इसपर एक नजर

\