Mumbai: हनुमान चालीसा को लेकर घमासान, शिवसैनिकों के प्रदर्शन के बीच सियासत गरमाई
शिवसैनिकों का प्रदर्शन (Photo: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद बढ़ता जा रहा है. यह लड़ाई अब उद्ध ठाकरे के घर मातोश्री तक पहुंच गई है. दरअसल, अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने आज मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. उनके इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा एक बार फिर बढ़ गया है. शनिवार को गुस्साए शिवसैनिकों ने नवनीत राणा के घर के बाहर खूब हंगामा किया. शिवसैनिक बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर तक चले गए. हंगामे के बाद नवनीत राणा का कहना है कि, मुझे कोई रोक नहीं सकता है. अगर मुझ पर कोई हमला होता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी.

इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, "यदि कोई मातोश्री पर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो क्या शिवसेना चुप बैठेगी. यदि आप हमारे घर तक पहुंचेंगे तो हमें अधिकार है उसी भाषा में जवाब देने का. महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था आप खराब कर रहे हैं अगर आप में हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें.

संजय राउत का जवाब 

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा, अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति राज्य सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं. 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की क्या जरूरत है, वे इसे अपने घर में कर सकते हैं. वे किसी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं.

इस बीच विधायक रवि राणा ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा, ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते. CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं. शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी.

रवि राणा ने कहा, वो लोग हमें पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस हमें बाहर निकलने नहीं दे रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया है और शिवसेना गुंडागर्दी कर हम पर हमला कर रही है. उनकी दादागिरी और गुंडागर्दी पूरा महाराष्ट्र देख रहा है.