लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव का छलका दर्द, बोले- कांग्रेस के लिए गठबंधन नहीं घमंड ज्यादा बड़ी चीज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि समाजवादियों को सबसे अधिक कांग्रेस के लोगों ने धोखा दिया है.

अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 3 चरणों की वोटिंग हो चुकी है.यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन चुनावों में अब तक तो बीजेपी को कोस रहे थे, लेकिन अब वह कांग्रेस (Congress) पर भी तीखा हमला बोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. चौथे चरण के लिए प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, देश में अगर समाजवादियों को कभी किसी ने धोखा दिया है तो कांग्रेस ने हमें धोखा दिया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि समाजवादियों को सबसे अधिक कांग्रेस के लोगों ने धोखा दिया है. ये सही है कि हमारा गठबंधन था, लेकिन हमें नहीं पता था कि कांग्रेस में ज्यादा घमंड है. गठबंधन कुछ नहीं होता, घमंड ज्यादा बड़ी चीज है. यह भी पढ़े-अखिलेश यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- चौकीदार ने देश की जनता को खराब चाय पिलाई

गौरतलब है कि दो साल पहले यूपी (Uttar Pradesh) में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों पार्टियों की ये दोस्ती कुछ समय बाद ही टूट गई. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अब सपा और बसपा का महागठबंधन चुनावी रण में है. पहले तीन चरणों के बाद अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने निशाने पर कांग्रेस को भी ले रहे हैं.

गौरतलब है कि 2017 में कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव में गठबंधन हुआ था. गठबंधन के तहत दोनों दलों ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन नतीजों में असफलता हासिल हुई थी. कांग्रेस (Congress) को जहां 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी तो वहीं समाजवादी पार्टी (SP) को 47 सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी. इसके बाद दोनों दल अलग हो गए थे.

Share Now

\