गुना लोकसभा सीट: 1989 से नहीं जीत पाई बीजेपी, कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट पर हैं काबिज
गुना लोकसभा सीट (File Photo)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा की 29 सीटों के लिए मतदान चार चरणों में हो रहे है. इसमें से 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई को तीन चरण संपन्न हो चुके है जबकि 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होगा. पार्वती नदी के किनारे पर बसे गुना (Guna) शहर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) तीसरे चरण के तहत 12 मई को हुए. यह संसदीय क्षेत्र पूरे अशोक नगर जिले और शिवपुरी और गुना जिलों के कुछ हिस्सों को कवर करता है.

मध्य प्रदेश की गुना संसदीय क्षेत्र से बीजेपी वर्षों से गायब है. यहां स‍िंधिया परिवार की पकड़ बहुत मजबूत मानी जाती है. पिछले चार लोकसभा चुनावों से लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से चुनाव जीत रहे है. गुना में अब तक हुए लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस 9 बार जीत चुकी है. जबकि बीजेपी महज 4 बार जीत पाई.

गुना का 2014 में हाल-

ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)- 5 लाख 17 हजार 36 वोट

जयभान सिंह पवैया (बीजेपी)- 3 लाख 96 हजार 244 वोट

बीजेपी ने केपी यादव को ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने चुनावी रण में उतारा है. हालांकि 23 मई को यह फैसला हो जाएगा कि जनता इस सीट पर ज्योतिरादित्य को फिर से जीत दिलाती है या बीजेपी को मौका देती है. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान 15 साल बाद सूबे की सत्ता में लौटी कांग्रेस का उत्साह मौजूदा लोकसभा चुनावों में उफान पर है.