गांधीनगर: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने शनिवार को अचानक से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद राज्य की कमान किसके हाथ सौंपी जाएगी. बीजेपी की तरफ से तलाश भी शुरू हो गई हैं. मीडिया के हवाले से अब तक की जो खबर है. उसके अनुसार इसको लेकर कुछ नाम भी सामने आ रहे हैं. जिसमें सीएम पद के लिए संभावित चेहरों में सबसे आगे नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया और सीआर पाटिल का नाम चल रहा है.
फिलहाल गुजरात के गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल एक बैठक चल रही है. इस बैठक के बाद विधायक दल की बैठक के समय और तारीख पर आखिरी मुहर लग जाएगी. जिसके बाद सीएम पद चुनने को लेकर विधायक दल की बैठक होगी. जिस बैठक में राज्य की कमान किसके हाथ में सौंपी जाये. उसे विधायक दल का नेता चुनाव जायेगा. यह भी पढ़े: Vijay Rupani Resigns: गुजरात में बड़ा सियासी उलटफेर, विजय रुपाणी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
वहीं इसके पहले गुजरात के सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा, “मेरा मानना है कि अब गुजरात की विकास यात्रा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए. ये ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दिया है. विजय रूपाणी ने अपने बयान में यह भी कहा कि “मुझे पार्टी के द्वारा अब जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी, मैं नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अवश्य काम करता रहूंगा.
विजय रुपाणी के इस्तीफ़ा देने के बाद विपक्ष के निशाने पर बीजेपी आ गई है. विपक्षी दल के नेता परेश धनानी ने कहा कि गुजरात की जनता ने बीजेपी सरकार को हटाने का ठान लिया है. राज्य की जनता ने सोचा है कि अब ऐसी सरकार लाएंगे जो गांव, गरीब और किसान की बात सुने