Gujarat: 85 किलो चांदी से तौले गए गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, गौशालाओं में पशुओं के कल्याण के लिए किया दान
सीएम विजय रूपाणी को 85 किलो चांदी से तौला गया (Photo Credits: Twitter)

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) को गांधीनगर (Gandhi Nagar) में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 85 किलोग्राम चांदी (Silver) से तौला गया. कार्यक्रम के बाद सीएम विजय रुपाणी ने यह चांदी प्रदेश की गौशालाओं (Cow Shelters) के कल्याण के लिए लिए दान कर दी. गुजरात सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 'रजत तुला' (Rajat Tula) कार्यक्रम समस्त महाजन ट्रस्ट (Samast Mahajan Trust) द्वारा आयोजित किया गया था. यह भी पढ़ें- COVID-19 Second Wave: गुजरात में बढ़ रहा कोरोना का कहर, IIM अहमदाबाद में 70 लोग संक्रमित.

रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार पशुधन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उसने गोहत्या के खिलाफ एक कड़ा कानून बनाया है, जिसमें 12 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पतंग उत्सव के दौरान घायल हुए पक्षियों का इलाज करने के लिए करुणा अभियान शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि साथ ही राज्य सरकार ने 350 सचल पशु चिकित्सा वैन चलाने और गौशालाओं को वित्तीय सहायता दी है. विज्ञप्ति के अनुसार, रूपाणी ने बनासकांठा और मेहसाणा में 'गौचर' विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया.

(भाषा इनपुट)