अहमदाबाद: देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में कोरोना के नए मामले सामने आने की रफ्तार में इजाफा हुआ है. अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. मेहुल आचार्या ने इसकी पुष्टि की है. जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. नए मामलों के सामने आने के बाद IIM ने सभी छात्रों और स्टाफ के सदस्यों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की गति को बढ़ा दिया है. इस बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के गांधीनगर परिसर में भी संक्रमण बढ़ गया है.
बता दें कि गुजरात में सोमवार को कोरोना के 2,252 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 8 मरीजों की मौत हुई. नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,041 हो गई है.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है.
कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में टीकाकारण जारी है. अब तक 6 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए हैं. देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.