गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद को लेकर कड़े शब्दों में चेताया है. सीएम रूपाणी ने कहा पाकिस्तान अब PoK (Pakistan Occupied Kashmir) को खोने के लिए तैयार रहे. सीएम ने कहा अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया है. अब, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भी हमारा है. इसलिए पाकिस्तान को पीओके को खोने के लिए तैयार रहना चाहिए. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को भारत एकता मंच की रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. विजय रूपाणी कहा,'' पाकिस्तान को आतंकवाद पर जल्द अंकुश लगाना चाहिए. भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा.''
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले के बाद से देश में अब पीओके का मुद्दा गर्म है. एक तरफ पाकिस्तान जहां कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठानी की जद्दोजहत में जुटा है वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश को पीओके के जाने का भी डर है. गृहमंत्री अमित शाह भी संसद में कह चुके हैं कि कश्मीर से उनका मतलब पूरे कश्मीर से है. उसमे पीओके और अक्साई चीन भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- रामदास अठावले ने कहा- पाकिस्तान अगर जंग नहीं चाहता तो PoK भारत को सौंप दे, ऐसा करना उसके हित में.
सीएम विजय रूपाणी से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि यह पाकिस्तान के हित में है कि वह अपने कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत को सौंप दे. उन्होंने कहा ''नरेंद्र मोदी एक जोशीले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. पाकिस्तान इसे पचा नहीं पा रहा और उसने कश्मीर मुद्दा उठाने का एक बार फिर असफल प्रयास किया. पाकिस्तान को अब पीओके को हमें दे देना चाहिए और ऐसा करना पाकिस्तान के हित में होगा."