केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने शुक्रवार को कहा पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि वे भारत को बार- बार धमकी न दें. अठावले ने कहा कि पाकिस्तान के पास बम है तो हमारे पास महा बम है. अठावले ने कहा अगर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हमारे साथ बात करना चाहते हैं, वे जंग नहीं चाहते और पाकिस्तान की भलाई चाहते हैं तो कश्मीर का जो हिस्सा उनके कब्जे में है, उसे भारत को सौंप देना चाहिए. कश्मीर पर उनका कोई अधिकार नहीं है और उन्होंने इसपर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. अठावले ने कहा रिपोर्ट्स बताती हैं कि पीओके के लोग पाकिस्तान से खुश नहीं हैं, वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं.
अठावले ने कहा "नरेंद्र मोदी एक जोशीले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. पाकिस्तान इसे पचा नहीं पा रहा है. पाकिस्तान को अब पीओके को हमें दे देना चाहिए और ऐसा करना पाकिस्तान के हित में होगा." उन्होंने कहा भारत ने अनुच्छेद 370 हटाकर क्रांतिकारी कदम उठाया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर एक बार फिर भारत से जुड़ गया है, मुझे लगता है कि आने वाले पांच सालों में यहां बड़े पैमाने पर विकास होगा.
यह भी पढ़ें- रामदास अठावले की बीजेपी-शिवसेना से मांग, कहा- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में RPI को चाहिए 10 सीटें.
रामदास अठावले ने PoK पर कहा-
Union Minister Ramdas Athawale, in Chandigarh: Reports are coming in that people in PoK don't want to be with Pakistan & want to join India. Since 70 years Pakistan has had 1/3rd of our Kashmir captured. It is a serious matter. (13.09.2019) https://t.co/VHhwGR6RZ0
— ANI (@ANI) September 14, 2019
शुक्रवार को अठावले चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता तो संबोधित कर रहे थे. अठावले पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की रिव्यू मीटिंग में पहुंचे थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उनकी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) यह चुनाव लड़ेगी. वे 90 में से 10 सीटों पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे यह 10 प्रत्याशी बीजेपी की जीत में मदद करेंगे. उन्होंने कहा हम कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे.