Gujarat CM In Shaktipeeth Parikrama Mahotsav : गुजरात के अंबाजी में ' 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव ' में शामिल हुए सीएम भूपेन्द्र पटेल

Gujarat CM In Shaktipeeth Parikrama Mahotsav : गुजरात के अंबाजी में ' 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव ' में सीएम भूपेंद्र पटेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महाआरती में हिस्सा भी लिया.

गुजरात के अंबाजी में ' 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव ' में सीएम भूपेंद्र पटेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महाआरती में हिस्सा भी लिया. ' 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव' के तीसरे दिन मौजूद भक्तों ने लाइट और साउंड शो में आरती की. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड, श्री अरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट और बनासकांठा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.

देखें वीडियो :

Share Now

\