Vadodara: निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता, देखें Video
BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े (Photo Credits: ANI)

वड़ोदरा: गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) के सोमा तालव इलाके में नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में कार्यकर्ता एक दूसरे को धक्का देते हुए दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने हाथों में लिए झंडों को ही हथियार बना कर मारपीट की. हालांकि, इस झड़प में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

न्यूज एजेंसी ANI के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोमा तलाव क्षेत्र में सड़क के बीचो बीच बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों के बीच खूब गाली-गलौच भी हुई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि दोनों दल के वर्कर आपस में क्यों भिड़ गए. COVID-19 की चपेट में आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, अस्पताल में कराया गया भर्ती.

यहां देखें Video:

बता दें कि गुजरात में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. दोनों पार्टियां चुनाव के प्रचार प्रसार में जोरशोर से जुटी हुईं. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है.

गुजरात में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. वड़ोदरा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन बनाने का वादा किया गया है. इससे वड़ोदरा की राजनीति में हचलल पैदा हो गई है.