राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक समाप्त, गृहमंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर शनिवार को मंत्री समूह की बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल भी हुए.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के आवास पर शनिवार को मंत्री समूह की बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल भी हुए. बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा हुई इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इसमें जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालतों पर मंथन हुआ. माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के साथ-साथ बैठक के साथ-साथ पाकिस्तान से चल रहे तनाव पर भी चर्चा हुई हो.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा धारा 370 खत्म के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिड़गिड़ा रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को अनुच्छेद 370 पर मुंह की खानी पड़ी है. चीन को छोड़कर अन्य किसी भी देश ने पाकिस्तान का कश्मीर मुद्दे पर साथ नहीं दिया. रूस ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला बताया.
राजनाथ सिंह के आवास से निकलते अमित शाह-
केंद्र की तरफ से जम्मू-कश्मीर में काफी सतर्कता बरती जा रही है. सीमा पर भी चौकसी भी बरती जा रही है. दूसरी ओर राज्य में जन-जीवन धीरे धीरे सामान्य होने लगा है. शनिवार को जम्मू में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा शुरू हो गई तो वहीं कश्मीर के श्रीनगर के राजबाग क्षेत्र में लैंडलाइन सेवा शुरू कर दी गई है. कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है.
कई अन्य इलाकों में भी प्रतिबंधों में ढील दी गई है. जम्मू क्षेत्र के 10 में से 5 जिलों में 2G सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. राज्य के जम्मू, साम्बा, कठुआ, उधमपुर और रेसाई जिले में सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. हालांकि, राजौरी, पुंछ, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिले में इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक अब भी जारी है.