नई दिल्ली: देर से ही सही देश में मचे मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए केंद्र सरकर जाग गई है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार देश में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर चिंतित है. देश में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मंत्रिसमूह और गृह सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया हैं. करीब चार हफ्ते के अंदर कमेटी इस मामले में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेगी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि उनके अगुवाई में अलग से एक मंत्रिसमूह भी बनाया गया है जो जल्द से जल्द मॉब लिंचिंग मामले में अपनी रिपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सौपने वाला हैं.
Government set up a high-level committee chaired by Union Home Secretary to check #MobLynching. Group of Ministers headed by the Union Home Minister @rajnathsingh to consider the recommendations of this high-level committee
📖https://t.co/vt7IOQl19K pic.twitter.com/PFSy35htpr
— PIB India (@PIB_India) July 23, 2018
मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि सरकार देश में घटने वाली इस तरह की घटनाओं को रोकन के लिए कोई ठोस कानून बनाए. देश में आम जनता भीड़ का शिकार हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है. देश में भीड़तंत्र की कार्रवाई स्वीकार नही किया जाएंगा.
गौरतलब हो कि देश में अब तक कई लोग मॉब लिंचिंग का शिकार हो चुके हैं. ताजा मामला दो दिन पहले अलवर का है जहां पर रकबर खान नाम के आदमी को लोग गौरक्षा के नाम पर पीट-पीट कर मार डाला था.