UP: लखीमपुर-खीरी हिंसा को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस का बड़ा आरोप, किसानों की आवाज उठाने वालों को कैद कर रही है सरकार

भारतीय युवा कांग्रेस (यूथ कांग्रेस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने बुधवार को उत्तर-प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि किसानों को कुचलने वाले खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों की आवाज उठाने वालों को कैद किया जा रहा है. श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में भाजपाई हिंसा ने सिर्फ किसानों की ही हत्या नहीं की है, बल्कि मानवता का कत्ल किया, उसे रौंदा है.

श्रीनिवास बी वी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: भारतीय युवा कांग्रेस (यूथ कांग्रेस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV) ने बुधवार को उत्तर-प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि किसानों को कुचलने वाले खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों की आवाज उठाने वालों को कैद किया जा रहा है. श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में भाजपाई हिंसा ने सिर्फ किसानों की ही हत्या नहीं की है, बल्कि मानवता का कत्ल किया, उसे रौंदा है. भाजपा की तानाशाही देश के लिए खतरा है. इसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है.

श्रीनिवास ने सरकार से सवाल किया कि क्या अब देश में किसानों का दर्द बाटना जुर्म है, प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर में जिन किसानों की हत्या हुई है, उन किसानों के परिजनों को सांत्वना देने जाना जुर्म है. उन्होंने आरोप लगाया यूपी सरकार ने बिना किसी वारंट के गैरकानूनी तरीके से प्रियंका को हिरासत में लिया है. जोकि ज्यादती और अत्याचार. भाजपा सरकार द्वारा देश में लोकतंत्र के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सीतापुर के लिए रवाना, प्रियंका गांधी के साथ जाएंगे लखीमपुर

श्रीनिवास ने कहा कि जिन्होंने किसानों को सरेआम कुचला वो तो बाहर आजाद घूम रहे हैं, और कांग्रेस पार्टी के नेता जो किसानों का दर्द बाटना चाहते हैं, उन्हे भाजपा सरकार गिरफ्तार कर रही है, एयरपोर्ट पर रोकती रही. फिर चाहे वो राज्यसभा सांसद हों, प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री हों, या वरिष्ठ कांग्रेस के नेता, आखिर किस चीज का डर है. उन्होंने यह भी कहा, जब सरकार विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर सकती है तो अभी तक केद्रीय गृह राज्य मंत्री के दोषी बेटे को क्यों नहीं गिरफ्तार किया है?

Share Now

\