लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: हे भगवान मुझे जीता दो, परिणाम से पहले ये काम करते नजर आएं गोरखपुर के उम्मीदवार रवि किशन
बता दें कि इस बार गोरखपुर सीट (Gorakhpur Lok Sabha seat) पर भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन को लड़ाई में उतार दिया. वहीं सपा-बसपा और रालोद ने रामभुआल निषाद को उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन त्रिपाठी पर दांव खेला है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी गोरखपुर से भोजपुरी सिनेमा के कलाकार रवि किशन (Actor Ravi Kishan) रिजल्ट से आने से पहले भगवान की पूजा करते नजर आए. गोरखपुर को योगी आदित्यनाथ का 'गढ़' कहा जाता है। योगी इस सीट पर 1998 से 2004 तक लगातार जीतते आए हैं. रवि किशन को भी यह उम्मीद है कि इस बार उनका बेड़ा पार हो जाए. वैसे ये सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा का भी विषय बना हुआ है. शायद यही कारण है कि परिणाम से पहले रवि किशन घर पर पूजा करते नजर आएं.
बता दें कि इस बार गोरखपुर सीट (Gorakhpur Lok Sabha seat) पर भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन को लड़ाई में उतार दिया. वहीं सपा-बसपा और रालोद ने रामभुआल निषाद को उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन त्रिपाठी पर दांव खेला है. बता दें कि इस बार गोरखपुर में 10 उम्मीदवार प्रत्याशी मैदान में हैं. गोरखपुर में 19.54 लाख मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे : उत्तर प्रदेश की इन 5 हाई-प्रोफाइल पांच सीटों पर हैं सभी की नजरें
गौरतलब हो कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर वर्ष 2014 में योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2017 योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने और मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इन दोनों सीटों से इस्तीफा देना पड़ा था. जिसके बाद पिछले साल गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनमें बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.