Good News: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोविड-19 को लेकर मुंबई से जुड़े ये सकारात्मक आंकड़े जारी किए
कोरोना वायरस महामारी का कोहराम देश में हर दिन बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोविड-19 को लेकर मुंबई से जुड़े कुछ सकारात्मक आंकड़े जारी किये हैं.
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम देश में हर दिन बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Minister Aaditya Thackeray) ने कोविड-19 (COVID-19) को लेकर मुंबई से जुड़े कुछ सकारात्मक आंकड़े जारी किये हैं.
आदित्य ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के हवाले से ट्विटर पर लिखा कि मुंबई की कोविद -19 की मृत्यु दर तीन प्रतिशत तक कम हो गई है जो कि नेशनल लेवल से कम है. उन्होंने आगे लिखा कि शहर में डिस्चार्ज रेट भी 42 फीसदी है. साथ ही मामलो के दोगुना होने में अब मुंबई के सबसे कोरोना प्रभावित इलाके में 42 दिन है. यह भी पढ़ें-आदित्य ठाकरे बोले-महाराष्ट्र सरकार कोरोना की लड़ाई में केंद्र को कर रही है पूरा सहयोग, किसी भी मंत्री के लिए नहीं है राजनीति करने का सही समय
आदित्य ठाकरे ने कोविड-19 को लेकर मुंबई से जुड़े सकारात्मक आंकड़े जारी किये-
ज्ञात हो कि कोरोना से पीड़ितों की संख्या महाराष्ट्र में 90 हजार के पार चली गई है. मंगलवार को 2 हजार 259 कोविड-19 के नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना मामलो की संख्या 90,87 पहुंच गई है. जिसमें कोरोना के 43 हजार 591 एक्टिव केस हैं.
वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार 289 हो गई है. जिसमें 120 की मौत मंगलवार को हुई है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 51 हजार है. जिसमें 26 हजार 391 कोविड-19 के एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही कोरोना को लेकर मौजूदा हालात पर मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में चर्चा हुई है.