नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को लेकर दिए गए बयान के बाद जो विवाद शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे तो इस बयान के बाद कई नेताओं ने साध्वी का समर्थन भी किया. लेकिन बीजेपी बैकफुट पर आ गई. वहीं अब राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी ने बयानबाजी करने वाले नेताओं से लिखित तौर पर स्पष्टीकरण करण मांगा है.
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि विगत 2 दिनों में श्री अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है. इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है. फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है. अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है.
यह भी पढ़ें:- साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को बताया था 'देशभक्त', मामले में मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट
BJP President Amit Shah: The disciplinary committee will seek explanation from all the three leaders and will submit the report to the party within 10 days https://t.co/oQ8FyQsgSq
— ANI (@ANI) May 17, 2019
साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान
मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को 'देशभक्त' बताया था. हालांकि विवाद बढ़ने पर साध्वी प्रज्ञा ने इस बयान को वापस लेते हुए इसे निजी बयान बताया और इसके लिए माफी मांगी थी.
अनंत कुमार हेगड़े
मोदी सरकार के मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (Ananth Kumar Hegde) ने साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया है. दरअसल, अनंत हेगड़े ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'मैं खुश हूं कि करीब 7 दशक के बाद आज की पीढ़ी नए बदलाव के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है. इस चर्चा को सुन आज नाथूराम गोडसे अच्छा महसूस कर रहे होंगे.
अनंत हेगड़े ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अब समय है कि आप मुखर हों और माफी मांगने से आगे बढ़ें, अब नहीं तो कब?’ दरअसल, अनंत हेगड़े ने ये ट्वीट एक ट्वीट के जवाब में किया. हालांकि बाद में अनंत हेगड़े ने एक और ट्वीट कर के सफाई दी और लिखा, 'मेरा अकाउंट कल से हैक था.