साध्‍वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान से बीजेपी ने काटी कन्नी,दिग्विजय बोले-माफी मांगे शाह और मोदी

नाथूराम गोडसे पर कमल हासन के विवादित बयान के बाद चली रही बहस के बीच भोपाल से बीजेपी प्रत्‍याशी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे.

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (Photo Credits-ANI twitter)

नई दिल्‍ली. भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) के नाथूराम गोडसे के देशभक्‍त संबंधी बयान से बीजेपी सहमत नहीं है. नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद गोडसे को फांसी की सजा दे दी गई थी. वहीं, बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) ने कहा, 'साध्वी प्रज्ञा के बयान से बीजेपी सहमत नहीं है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले में पार्टी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगेगी. उनको अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'

दरअसल नाथूराम गोडसे पर कमल हासन के विवादित बयान के बाद चली रही बहस के बीच भोपाल से बीजेपी प्रत्‍याशी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने कहा है कि नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. उनको ऐसा बोलने वाले लोग स्वयं की गिरेबान में झांक कर देखें. ऐसा बोलने वालों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा. वही भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि मांगी मांगे अमित शाह और पीएम मोदी. यह भी पढ़े-बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, नाथूराम गोडसे को बताया देशभक्त

गौरतलब है कि मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला ‘‘आतंकवादी हिन्दू’’ था. वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले, नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) पर भी मालेगांव बम धमाके में शामिल होने का आरोप है. उनको भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

Share Now

\