पणजी: कांग्रेस पार्टी से दस विधयाकों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद गोवा सरकार की तरफ से शनिवार को मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया. इस विस्तार के बाद कांग्रेस से तीन और बीजेपी से एक विधायक को मंत्री बनाया गया. जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उन सभी को सोमवार को सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की तरफ से उन्हें उनका विभाग बांटा जायेगा. कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल तीन मंत्रियों में विपक्ष के नेता रहे चंद्रकांत कावलेकर को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया जायेगा. सीएम प्रमोद सावंत पहले ही ऐलान कर चुके हैं.
मीडिया से बात करते हुए सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य कैबिनेट में शामिल चार नए मंत्रियों को सोमवार को उनके मंत्रालय आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता रहे चंद्रकांत कावलेकर को उपमुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया जाएगा बता दें कि राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को आरंभ होगा. यह भी पढ़े: गोवा कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कांग्रेस के 3 बागी और पूर्व डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने ली मंत्री पद की शपथ
गौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी से दस विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के बाद शनिवार को सीएम सावंत मंत्रिमंडल में बदलाव के लिए सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन सदस्यों और एक निर्दलीय सदस्य को मंत्री पद से हटा दिया. जिसके बाद कांग्रेस से बीजेपी में आये दस विधायकों में तीन विधायक चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रोड्रिग्ज और जेनिफर मोनसेरात को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई. वहीं बीजेपी से गोवा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष माइकल लोबो को भी मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है.