Lok Sabha Elections Results 2019: गोवा में बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर चल रही आगे
गोवा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातों चरणों के मतदान रविवार को संपन्न हो जाने के बाद आज (23 मई) नतीजे सामने आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों के अनुसार, गोवा (Goa) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस से आगे चल रही है. बता दें कि गोवा में लोकसभा की केवल दो सीटें हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने गोवा में एक चरण में चुनाव कराए जाने का ऐलान किया था. गोवा में तीसरे चरण (Third Phase) यानी 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. मालूम हो कि गोवा में दो लोकसभा सीटे हैं- उत्तरी गोवा (North Goa) लोकसभा सीट और दक्षिणी गोवा (South Goa) लोकसभा सीट. गोवा की दो लोकसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे.

रुझान:

बीजेपी- 1

कांग्रेस- 1

बता दें कि एग्जिट पोल में भी गोवा में बीजेपी को ही आगे दिखाया गया था. आइए देखते है एग्जिट पोल के नतीजे-

आजतक-

बीजेपी: 2

कांग्रेस: 0

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गोवा में बीजेपी ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं, लोकसभा चुनाव 2009 में एक सीट एनडीए तो एक सीट यूपीए के खाते में गई थी. बता दे ंकि गोवा में लोकसभा की दो सीटों के साथ ही विधानसभा की तीन सीटों - मंद्रेम, शिरोडा और मापुसा के लिए उपचुनाव हुए थे.