गोवा के विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत बन सकते हैं राज्य के नए CM, 2 बजे हो सकता है बड़ा ऐलान
बीजेपी की ओर से ऐलान किया गया है कि दो बजे नए सीएम का चयन कर लिया जाएगा और 3 बजे शपथग्रहण समारोह भी हो जाएगा. चर्चा है कि प्रमोद सावंत गोवा के नए सीएम बन सकते हैं.
गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन (Manohar Parrikar) के बाद सियासी संकट गहरा गया है. एक तरफ कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं बीजेपी भी नए मुख्यमंत्री की तलाश में जुटी है. बीजेपी की ओर से ऐलान किया गया है कि दो बजे नए सीएम का चयन कर लिया जाएगा और 3 बजे शपथग्रहण समारोह भी हो जाएगा. चर्चा है कि प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा के नए सीएम बन सकते हैं. बता दें कि बीजेपी के गोवा प्रभारी नितिन गडकरी पणजी में हैं और लगातार बैठकें कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली से पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में गठबंधन के सहयोगी दलों और बीजेपी विधायकों की बैठक में आम सहमति से फैसला लिया जाएगा.
नितिन गडकरी के साथ बैठक में गठबंधन के सहयोगी दल एमजीपी के विधायक सुदिन धवलीकर ने खुद मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी. मगर बीजेपी चाहती है कि यह पद उसके किसी नेता के पास रहे. सूत्रों के माने तो इन सब के बीच गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री बनाए जाने की दौड़ में सबसे आगे हैं. वहीं गोवा के बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि नए सीएम को लेकर दो बजे तक नए सीएम पर फैसला हो जाएगा. जिसके बाद दोपहर तीन बजे शपथ ग्रहण होगा. यह भी पढ़ें- किसी ने कैंसर से लड़ी जंग तो कोई हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार: साल 2014 से लेकर अब तक बीजेपी खो चुकी है अपने इन बड़े नेताओं को
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर गोवा में एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें बीजेपी के साथ गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय शामिल रहे. मनोहर पर्रिकर के बिमारी के समय से ही कांग्रेस नई सरकार बनाने की कोशिशे कर रही थी. हालांकि इन सब में कांग्रेस कामयाब न हो सकी. पर्रिकर के निधन के बाद राज्य में कांग्रेस डबल अटैक के साथ सत्ता में आने की तैयारी कर रही है. मनोहरपर्रिकर (63) का पणजी के पास उनके निजी आवास पर रविवार शाम निधन हो गया. वह पिछले एक साल से अग्नाशय संबंधी कैंसर से जूझ रहे थे.