गोवा, 28 जनवरी: टीएमसी (TMC) नेता लुईजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना टिकट वापस करने का ऐलान कर दिया है. लुईजिन्हो फलेरियो फतोर्दा (Fatorda Seat) से TMC उम्मीदवार थे. अब उनकी एक महिला प्रोफेशनल यहां से चुनाव लड़ेंगी. फलेरियो ने कहा कि ये पार्टी का नीतिगत फैसला है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाए. Assembly Elections 2022 : यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान, यहां पढ़े हर राज्य की पूरी डिटेल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुईजिन्हो फलेरियो ने कहा "मैं फतोर्दा से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में टिकट वापसी की घोषणा करता हूं और एक पेशेवर युवा महिला को कमान सौंपता हूं. मैंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है क्योंकि मैं सभी टीएमसी उम्मीदवारों के लिए पूरे गोवा में लड़ना और प्रचार करना चाहता हूं, ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें"
I've taken this decision after consulting our party's national chairman because I would like to fight and campaign all over Goa for all the TMC candidates so that they can perform well: TMC National vice-president Luizinho Faleiro#GoaElections2022
— ANI (@ANI) January 28, 2022
आगे उन्होंने कहा कि "मेरा पहले का अनुभव कहता है कि पिछली बार जब मैंने चुनाव लड़ा था तो हम उनके साथ न्याय नहीं कर पाए थे. मेरी जगह चुनाव लड़ने के लिए हमारे पास एक बहुत ही सक्षम सियोला वास है, जो फतोर्दा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा."
My earlier experience says that when I fought the election last time, we could not do justice to them. To replace me, we have a very able Seoula Vas, who will represent the Fatorda constituency: TMC National Vice-President Luizinho Faleiro#GoaElections2022
— ANI (@ANI) January 28, 2022
आपको बता दें कि TMC में शामिल होने से पहले फलेरिया कांग्रेस में थे. फलेरियो नवेलिम विधानसभा सीट से 7 बार विधायक रहे हैं. कांग्रेस में वह महासचिव एवं पूर्वोत्तर के राज्यों के प्रभारी रहे हैं. फलेरियो गोवा के दो बार सीएम रह चुके हैं. साल 2013 में वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन बने. 27 सितंबर 2021 को फलेरियो ने कांग्रेस छोड़कर 29 सितंबर टीएमसी में शामिल हो गए.
गोवा में विधानसभा चुनाव
गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे. अपने अस्थिर और उथल-पुथल भरे राजनीतिक घटनाक्रम के लिए जानी जाने वाली गोवा की राजनीति गर्म होती जा रही है क्योंकि विधानसभा चुनावों के लिए दावेदारों का एक समूह युद्ध की रेखा खींच रहा है. वहीं भाजपा पिछले एक दशक से गोवा पर शासन कर रही है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रमुख दावेदार बनी हुई है, गोवा के चुनावी मैदान में टीएमसी और आप के आक्रामक रवैये ने इस लड़ाई को और रोमांचक बना दिया है.