Goa: रिजल्ट से पहले बीजेपी की गुणा-गणित शुरू, प्रमोद सावंत मंथन के लिए पहुंचे दिल्ली, क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय को मिलाकर सरकार बनाने की तैयारी
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Photo Credits: Facebook)

पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के एग्जिट पोल के अनुमान को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने आज (8 मार्च) केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है. इस दौरान गोवा में खंडित जनादेश की स्थिति में रणनीति बनायीं गई. सावंत ने दावा किया कि नतीजों में 20 से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. सभी एग्जिट पोल बीजेपी को ही बहुमत दिखा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय लोगों को साथ मिलाकर सरकार बनाने की तैयारी में है. Goa Exit Poll 2022: गोवा के महापोल में बीजेपी और कांग्रेस को बहुमत नहीं, छोटे दल बन सकते है किंग मेकर

न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा “बीजेपी 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी. ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की जीत दिखा रहे हैं. हम स्वतंत्र और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व उनकी मांगों को लेकर उनसे बातचीत करेगा, जरूरत पड़ने पर एमजीपी (MGP) का समर्थन मांगेगे.”

उन्होंने कहा “मैंने आज पीएम मोदी से मुलाकात की और चुनावी चर्चा की. हम अधिकतम सीटों के साथ सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि मुझे एक बार फिर से गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का मौका दिया जाएगा. अगर बीजेपी ने ऐसा कहा है (मुख्यमंत्री के रूप में उनकी उम्मीदवारी), तो यह निश्चित रूप से होगा. बीजेपी वही करती है जो वह कहती है.”

सावंत सोमवार रात ही दिल्ली पहुंचे और आज त्रिशंकु विधानसभा के संभावित परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिले. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि सावंत और केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा इस बात पर केंद्रित है कि बीजेपी के बहुमत से कम होने की स्थिति में आधे रास्ते को पार करने के तरीके तलाशे जाएं.

सावंत ने सोमवार को कहा था, "अगर हम 17-18 पर अटके, तो मुझे लगता है कि तीन से चार सीटें निर्दलीय जीतेंगी. निर्दलीय बहुमत वाले लोगों का समर्थन करते हैं. मुझे निर्दलीय के साथ सरकार बनाने का भरोसा है."

एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए 13 से 17 और कांग्रेस के लिए 12 से 16 सीटों के बीच भविष्यवाणी की है. आप को 1-5 सीटें जीतने का अनुमान है. गोवा में बहुमत के लिए 21 सीट लाना जरूरी है. यहां कुल 40 सीट है.

साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने सर्वाधिक 17 सीट जीती थीं, जबकि बीजेपी को 13 सीट मिली थीं. हालांकि, भगवा दल ने कुछ अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी. पिछले पांच साल में कई कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और अब सदन में पार्टी के केवल दो विधायक हैं.