गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर राहुल गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज
गाजियाबाद में पत्रकार को अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को गोली मार दी थी. घायल पत्रकार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. यशोदा अस्पताल में हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसकी आज मौत हो गई. पत्रकार का नाम विक्रम जोशी है. गौर हो कि विक्रम जोशी को विजय नगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और फरार हो गए.
नई दिल्ली. गाजियाबाद में पत्रकार को अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को गोली मार दी थी. घायल पत्रकार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. यशोदा अस्पताल में हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसकी आज मौत हो गई. पत्रकार का नाम विक्रम जोशी है. गौर हो कि विक्रम जोशी को विजय नगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और फरार हो गए. उनपर हमला भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज करने के बाद हुआ है.यह मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है. विपक्ष इस मसले को लेकर सूबे की योगी सरकार पर हमलावर है. कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार निशाने पर है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना. वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज. इसके साथ ही इस मामले में यूपी पुलिस ने 10 लोगों की सूची जारी की. जिसमें से 3 आरोपी गिरफ्तार हैं, जबकि 6 को हिरासत में लिया गया है और एक को फरार बताया है.यह भी पढ़ें- Journalist Vikram Joshi Dies: गाजियाबाद में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, भतीजी के साथ छेड़खानी का किया था विरोध
राहुल गांधी का ट्वीट-
वहीं पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है. उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा.