PM Modi On Weddings in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं. युवाओं को 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो चाहूंगा कि आप कुछ निवेश कर पाओ या नहीं कर पाओ, उसे छोड़ो.. कम से कम आने वाले 5 साल में अपने परिवार के कम से कम एक शादी उत्तराखंड में जरूर करिए. अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी होने लग जाए न, तो नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि बदलते समय में भारत में भी परिवर्तन की तेज हवा चल रही है. उत्तराखंड में निवेशकों के लिए बहुत बड़ा मार्केट तैयार हो रहा है. उत्तराखंड में हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड लॉन्च हुआ है. इसको लिए पीएम मोदी ने राज्य सरकार को बधाई दी. ये उत्तराखंड के लोकल उत्पादों को विदेशी बाजार में स्थापित करने के लिए नया प्रयास है.
'Wed in India' pic.twitter.com/oV8k3mx078
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 8, 2023













QuickLY