लोकसभा चुनाव 2019: स्मृति ईरानी का सनसनीखेज आरोप, अमेठी में राहुल गांधी कर रहे हैं बूथ कैप्चरिंग करवाने की कोशिश
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों के 51 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इन लोकसभा सीटों के साथ ही आज उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट के लिए चुनाव हो रहा है. इस बीच स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया है.
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों के 51 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इन लोकसभा सीटों के साथ ही आज उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट के लिए चुनाव हो रहा है. इस बीच अमेठी से जो खबर आ रही है वह यह है कि बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगते हुए बूथ कैप्चरिंग करवाने का लगाया आरोप है. इस बात को स्मृति ईरानी ने वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं
राहुल गांधी द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और प्रशासन से करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्मृति ईरानी ने इस बात को उन्होंने एक वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए भी यह बात कहीं है. ईरानी द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला है. जो यह कह रही है कि वह कमल पर वोट देने जा रही थी. लेकिन उसका हाथ पकड़ कर हाथ के पंजे पर वोट डलवा दिया. यह भी पढ़े: अस्पताल तक पहुंची अमेठी की चुनावी जंग, पीएम मोदी और स्मृति ईरानी का आरोप, आयुष्मान कार्ड की वजह गांधी परिवार के हॉस्पिटल में नहीं मिला मरीज को इलाज
बता दें कि अमेठी से वर्त्तमान सांसद राहुल गांधी चुनाव लड़ रहें है. वहीं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी उनके खिलाफ चुनाव मैदान में है. 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी को करीब चार लाख वोट मिलें थे. वहीं स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा था.