लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का नया चुनावी नारा, ‘अब होगा न्याय’ लॉन्च किया पोस्टर

चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनता के लिए एक चुनावी नारा लांच किया है. जिसको नाम दिया गया है ‘अब होगा न्याय’. पार्टी अब इस नारा के सहारे ही लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है. जीत के लिए राजनीतिक पार्टियां नए-नए चुनावी नारे भी गढ़ रही हैं. इस बीच सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस (Congress)भी इसमें पीछे नहीं है. चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनता के लिए एक चुनावी नारा लांच किया है. जिसको नाम दिया गया है ‘अब होगा न्याय’. पार्टी अब इस नारा के सहारे ही लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली है.

लोकसभा चुनाव के जीत को लेकर कांग्रेस के नारे में लिखा गया है कि ‘अब होगा न्याय’ ,वहीं चुनाव को लेकर दूसरे अन्य कई पोस्टर्स भी जारी किये गए है. जिन पोस्टर्स पर अलग- अलग तरफ के चुनावी स्लोगन लिखा गया है. लेकिन चुनाव में कांग्रेस पार्टी का मुख्य चुनावी जो नारा है वह है ‘अब होगा न्याय’. इस नारे को कांग्रेस पार्टी द्वारा गरीबों को साल में 72 हजार रुपये दिए जाने वाले पैसे के तर्ज पर बनाया गया है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने खेला बड़ा चुनावी दाव, गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये देने का किया वादा

वहीं दूसरे पोस्टर्स में कांग्रेस का नारा है कि 3 साल के लिए देश के युवाओं को बिजनस खोलने के लिए किसी से कोई इजाजत नहीं लेनी होगी. वहीं पार्टी की तरफ से जीत को लेकर कई स्लोगन जारी किये गए हैं. पोस्टर के स्लोगन में लिखा है ''देश का बदलाव दांव पे, मिलाएं हाथ बदलाव से'

बता दें कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी द्वारा इस चुनावी नारे को जारी करने से पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि सत्ता में उनकी पार्टी आती है तो हर सबसे गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रूपया दिया जायेगा. उसी को आधार बनाकर पार्टी ने इस नारे को जारी की है. ज्ञात हो कि अब होगा न्याय कांग्रेस पार्टी के इस नए नारे में लोगों को नौकरी देने, महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार से मुक्त दिलाने जैसे अहम मुद्दों को की बात की गई है. वहीं पार्टी की तरफ से जीत को लेकर कुछ वीडियो भी जारी किए गए है. जिस वीडियो में पार्टी की जीत की बात कही गई है.

Share Now

\