लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के लिए बिहार के 5 सीटों पर शाम चार बजे तक 52.2 प्रतिशत मतदान दर्ज

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत बिहार (Bihar) की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के करीब 52.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपराह्न 4 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के लिए बिहार के 5 सीटों पर शाम चार बजे तक 52.2 प्रतिशत मतदान दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के दूसरे चरण के तहत बिहार (Bihar) की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के करीब 52.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपराह्न 4 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने के साथ बांका के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया और बेलहर में 4 बजे मतदान समाप्त हो गया. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीटों के क्रमश: 56.7 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 54 प्रतिशत, 46 प्रतिशत और 54.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बांका लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अपराह्न चार बजे समाप्त हो गया है. बांका संसदीय क्षेत्र के इन दो विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर पांचों संसदीय क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान

इन पांचों संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 85 लाख 52 हजार 274 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44 लाख 92 हजार 599 है और महिला मतदाताओं की संख्या 40 लाख 59 हजार 375 है। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 300 है.


\