दिल्ली: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, डीसीपी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा
गौतम गंभीर (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मारने की धमकी मिली है. गौतम गंभीर ने बताया, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. गंभीर ने इस बाबत दिल्ली के शाहदरा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है और सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने बताया किसी इंटरनेशनल नंबर से उन्हें कॉल आया. अज्ञात लोगों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अपने परिवार की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. गंभीर को यह धमकी भरा कॉल किसने किया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि गौतम गंभीर पहली बार बीजेपी के टिकट पर सांसद बने हैं. देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की फ्री WI FI योजना पर गौतम गंभीर ने कसा तंज, दिल्ली के मुख्यमंत्री को बताया झूठा. 

इंटरनेशनल नंबर से आया धमकी भरा कॉल-

गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था, बाद में उन्हें पार्टी ने पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट भी दिया और लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने. पिछले दिनों दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हुई एक बैठक में शामिल नहीं होने पर गंभीर की काफी आलोचना हुई थी.